Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सीएचसी मनकापुर में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण शिविर

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

21 मरीजों को ऑपरेशन के लिए किया गया चिन्हित, लौटेगी मुस्कान

गोण्डा। जनपद गोण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय गोण्डा में 02 जून से 06 जून 2025 तक जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू से संबंधित समस्या वाले मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के अधीक्षक डॉक्टर एसएन सिंह ने बताया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया और शिविर में 21 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्मविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉक्टर वैभव खन्ना एवं डॉक्टर आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। अपर मुख्यचिकित्साधिकारी, नोडल आरबीएसके डॉक्टर सी के वर्मा ने जानकारी दी कि इसी क्रम में मंगलवार को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तरबगंज में नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर एवं तरबगंज ब्लॉक के मरीजों के निःशुल्क पंजीकरण हेतु शिविर लगाया जायेगा और उन्होंने जनता से अपील किया कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पड़ोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखें तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें। इसी क्रम में क्रमश: कर्नलगंज, हलधरमऊ, कटरा बाजार एवं परसपुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र कर्नलगंज में 04 जून को व खरगुपुर, मुझेहना, इटियाथोक, झंझरी, पंडरीकृपाल ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा में 05 जून को तथा समस्त ब्लॉक और तहसील के मरीजों का पंजीकरण 06 जून को कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा में किया जाएगा |

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.