नोडल अधिकारी डॉ राजेश त्रिपाठी द्वारा 10 गौ-आश्रय स्थलों का किया गया निरीक्षण
1 min read
बलरामपुर.।निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा0 राजेश त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, बस्ती द्वारा जनपद-बलरामपुर के 10 गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी के साथ डा0 राहुल प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी गैण्डास बुजुर्ग, डा0 सुनील कुमार वर्मा, प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर बलरामपुर एवं डा0 राहुल गौतम, पशु चिकित्साधिकारी, श्रीनगर द्वारा जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं प्रभागीय वनाधिकारी महोदय से भेट कर जनपद बलरामपुर में संचालित गो-आश्रय स्थलों एवं निराश्रित गोवंश संरक्षण के सन्दर्भ में वार्ता कि गयी, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि नवनिर्मित वृहद् गो-संरक्षण केन्द्र मोतीपुरकला विकास खण्ड-हर्रैया सतघरवा का दिनांक 11.06.2025 को लोकार्पण के उपरान्त् निराश्रित गोवंशों का संरक्षण कर लिया जायेगा एवं इसके अतिरिक्त विकास खण्ड-तुलसीपुर में लगभग 40 एकड़ गोचर भूमि चिन्हित कर ली गयी है जिस पर जल्द ही गो-आश्रय स्थल का निर्माण कर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी महोदय से गो-आश्रय स्थलों में वृक्षारोपण, अतिरिक्त भूसा भण्डारण का निर्माण एवं गोवंश के गोबर से निर्मित उत्पाद जैसे कि गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, डंग लाॅग, दिया, गोबर पेन्ट आदि के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी महोदय द्वारा वन्य पक्षी गिद्ध के संरक्षण से सम्बन्धित चर्चा की गयी।