पुलिस टीम ने 06 बोटा हरे साखू के लकड़ी के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
संवाददाता – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 10.06.2025 को मु0अ0सं0 102/2025 अन्तर्गत धारा 4/10 उ0प्र0ग्रामीण एवं पर्वतीय वृक्षो का संरक्षण अधिनियम में अभियुक्त उमाशंकर तिवारी उर्फ ओम बाबू तिवारी पुत्र रामप्रताप तिवारी नि0ग्राम तिवारीपुरवा ग्वालियर ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार बलरामपुर को 06 बोटा हरे साखू के लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया ।