पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
06 अदद मोबाइल बरामद
बलरामपुर।दिनांक 22.03.25 को वादी हजारी प्रसाद गुप्ता पुत्र कन्हई प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम रामपुर अरना थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर में तहरीरी सूचना दिया कि वादी की दुकान नेशनल इलेक्ट्रानिक एण्ड मोबाइल केयर धुसवाबाजार गजपुर ग्रिन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर से दिनांक 21.03.25 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे की दीवाल काटकर मोबाइल चोरी कर लिया गया । सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/25 धारा 305(ए), 331(4) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त चोरी की घटना के अऩावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए सख्त निर्देश कि क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 09.06.2025 को मु0अ0सं0 34/25 धारा 305A,331(4),317(2) BNS से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्तगण बाबू रजा उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल वहिद निवासी धुसवा बाजार थाना रेहरा बाजार बलरामपुर,कृष्णा यादव उर्फ नीरहू पुत्र राम नरेश निवासी छोटका धुसवा इटई रामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को ग्वालियर ग्रिन्ट दतौली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त,नीरज कुमार पुत्र चिन्ताराम निवासी निवासी छोटका धुसवा इटई रामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को उतरौला मार्ग वड़ी नहर बहद ग्राम पकड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 06 अदद मोबाइल बरामद कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अभियुक्त बाबू रजा उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल वहिद निवासी धुसवा बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि कुछ दिन पहले मैं तथा कृष्णा उर्फ नीरहू यादव व नीरज यादव धुसवा बाजार मे मोबाईल की दुकान से मोबाईल चोरी किये थे । मैं दुकान की छत पर चढ़कर दीवार की ईट हटा कर अंदर घुसा था कृष्णा उर्फ नीरहू यादव व नीरज यादव बाहर देख रेख कर रहे थे । दुकान से हम लोगों ने दुकान से मोबाइल चोरी किये थे और मौका देखकर बेचने के लिये गोरखपुर जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया।अभियुक्त बाबू रजा के कब्जे से 03 अदद मोबाईल तथा अभियुक्त कृष्णा यादव के कब्जे से 02 अदद मोबाइल तथा अभियुक्त नीरज यादव के कब्जे से 01 अदद मोबाईल कुल 06 अदद मोबाईल चोरी का बरामद हुआ।