विवाहिता का पंखे से लटकी मिली लाश
1 min readरिपोर्ट-महेश यादव
हुसैनाबाद/उतरौला। विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग के चौकी हुसैनाबाद के अंतर्गत ग्राम दुन्नीजोत की है यहां पर रहने वाले मुन्ना लाल गुप्ता जिसकी शादी सुनीता से हुवा था। मुन्ना लाल की शादी झारखंड में हुई थी यह मुन्ना लाल की दूसरी पत्नी है पहली पत्नी मुन्नालाल को छोड़कर चली गई थी। मुन्ना लाल ने अपनी दूसरी शादी झारखंड में की थी मुन्नालाल थोड़ा शक्की मिजाज का आदमी था जो बार- बार अपनी पत्नी पर शक किया करता था इसी को लेकर मुन्ना लाल व उसकी पत्नी में हमेशा कहासुनी हुआ करती थी घटना वाली रात भी कुछ कहासुनी हुई थी उनके रहने वाले पड़ोसी के मुताबिक मुन्नालाल में किसी बात पर रात में ही पत्नी की निर्मम तरीके से पिटाई की और उसके कान नाक से खून भी निकला था और चोट के कई निशान भी दिखाई पड़े थे जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मौत को आत्महत्या का रूप देने के लिए मुन्ना लाल ने उसकी शव को पंखे पर लटका दिया ताकि गांव वालों को या लगे कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है उसके बाद उसी हालत में लाश लटका रहा मगर मुन्ना लाल की हिम्मत नहीं पड़ी कि वह गांव वालों को अपनी पत्नी की मरने की सूचना दें वह चुपके चुपके लाश को दफनाने की फिराक में था सोचने की बात तो यह है कि घर पर मुन्ना लाल की पत्नी का शव पड़ा हुआ था और मुन्ना लाल सप्ताहिक बाजार में झोले और पकोड़े की दुकान लगाकर दुकान पर बैठा था और सामान को बेच रहा था और उसके चेहरे पर जरा सा भी अफसोस नहीं था ताकि किसी को जरा भी शक ना हो 24 घंटे शव लटके रहने के कारण लाश से बदबू आने लगी और पड़ोसियों को इसका शक हुआ और उन्होंने पुलिस चौकी हुसैनाबाद को सूचना दी जैसे ही चौकी इंचार्ज हुसैनाबाद को घटना की सूचना मिला वे आनन फानन में घटना स्थल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया औरउन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी और शांति व्यवस्था कायम है।