Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हनोमन प्रसाद वर्मा इंटर कालेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

1 min read

रिपोर्ट =राम चरित्र वर्मा

रेहरा बाजार/ शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार में स्थापित हनोमन प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रहा बाजार में बड़े धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ रजत वर्मा प्रबंधक हनोमन प्रसाद वर्मा द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया गया उसके बाद अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।ध्वजारोहण के बाद छात्रों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिरामिड बनाया गया और अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके हौसले को अफजाई किया गया। मुख्य अतिथि डॉ रजत वर्मा ने छात्र/ छात्राओं व आए हुए अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश को आज़ादी मिली थी और इससे पहले हमारा देश अग्रेजो के चंगुल में फंसा था जिससे देश के किसी भी नागरिक को यह आज़ादी नही थी कि कोई व्यक्ति किसी काम को अपनी मर्जी से कर सके जिसको देखकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस आदि लौह पुरुषों ने अपने प्राणों का परवाह न करके देश को अग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराया बहुत सारे लौह पुरुष देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की बलिदानी भी देनी पड़ी। जिससे हम 15 अगस्त एक पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते है। इस गरिमय उपस्थिति में विद्यालय के बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार ,राम देव वर्मा, चंद्र भान वर्मा, ऋषभ कुमार शुक्ला, राजमणि। मिश्रा, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद पांडेय, शिवा चंद्र वर्मा, ज्ञान प्रकाश शुक्ला,राम कुमार वर्मा, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, श्रीमती दीपिका मिश्रा, महिमा शुक्ला, प्रियंका गुप्ता, मोनिका गुप्ता, अंकिता शर्मा, प्रियंका वर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकाए व दूर दराज से आए हुए अभिभावक भी मौजुद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.