स्वच्छ भारत मिशन का पोल खोल रहा है जनपद बहराइच का चरनिया कोट गांव
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बहराइच। जहां सरकार एकतरफ गांव को स्वच्छ रखने तथा बहन बेटियों को पर्दा के लिए गांव गांव सामुदायिक शौचालय बनवा रही है। वही जिम्मेदार इस पर भी डाका डालना बाज नहीं आ रहे हैं मामला है जनपद दहेज के विकासखंड विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चरनिया कोट का जहां लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक लोगों ने नहीं देखा सामुदायिक शौचालय की सीट सामुदायिक शौचालय का चार्ज स्वयं सहायता समूह को आवंटन तू कर दिया गया मानदेय भी खाते में पहुंच गया परंतु किसी ने आज तक सामुदायिक शौचालय का उपयोग नहीं किया।