जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर बढ़ाया मान
1 min readरिपोर्ट =राम चरित्र वर्मा
डायरेक्टर सैफ अली ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत
उतरौला।बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र अंतर्गत उतरौला बाजार में स्थित टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि 8 अगस्त 2022 को जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में आयोजित हुआ था जिसमें शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में बालिका जूनियर वर्ग में टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रतीक्षा श्रीवास्तव के प्रथम आने पर परिवार तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया। इस अवसर पर टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सैफ अली, प्रबंधक मोहम्मद मोईन, प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह व शिक्षकगण अनिल कुमार गुप्ता, मोजीज हैदर, शंकर कुमार गुप्ता, राशिद अब्बास, राशिद रिजवी, महेश कुमार गुप्ता, बृजभूषण मिश्रा, कामेश्वर दत्त तिवारी, रवि कुमार, अंगद कुमार, फजल जाफरी आदि ने प्रतीक्षा श्रीवास्तव के प्रथम आने पर प्रतीक्षा श्रीवास्तव को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और निरंतर इसी प्रकार से अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।