जहरीले सांप के काटने से किसान की हुई मौत
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
शहजहांपुर। मीरानपुर कटरा जहरीले सांप के काटने से ग्रामीण किसान युवक की मृत्यु हो गई कटरा थाना क्षेत्र के गांव पौकी मे सर्पदंश से बेहोश हुए ग्रामीण किसान की आज तीसरे दिन मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को भेज दिया है।
ग्राम पौकी निवासी रामरतन पुत्र सियाराम 46वर्ष रविवार की रात्रि अपने घर में गहरी नीँद सो रहे थे।
जहरीले सर्प ने रामरतन के सीधे हाथ पर काट लिया।सर्प के काटे हुए हाथ से खून बहने लगा।और नीँद से जागे रामरतन ने सर्प को भागते हुए देख लिया।सर्प घर में ही ग़ायब हो गया।सर्पदंश से रामरतन बेहोश हो गया।परिजनों ने बेहोश रामरतन को बंडा खुटार के सुनासिरनाथ देवस्थान पर लेजा कर इलाज कराया।और सुनासिरनाथ में झाड़फूंक व देशी दवा से इलाज किया गया।लेकिन
सर्पदंश से बेहोश हुए रामरतन को तीसरे दिन भी होश नहीं आया।
सोमवार को डॉक्टरों ने रामरतन को देखकर मृत घोषित करदिया।
मृतक के भाई पूर्व प्रधान सुभाष की सूचना पर पुलिस ने रामरतन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को भिजबा दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रामरतन की मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।