तहसील कैंपस में हुआ प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन
1 min readरिपोर्ट= ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी –तहसील रामनगर कार्यालय कैंपस में प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन उप जिलाधिकारी रामनगर तान्या द्वारा किया गया ।इस कैंटीन का संचालन हरियाली स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत गोबरहा द्वारा संचालित किया जाएगा उद्घाटन के समय मौजूद स्वयं सहायता समूह की सदस्य ने बताया की इस कैंटीन में खाने पीने की समस्त सामग्री उचित मूल्य पर मौजूद रहेगी टोकन के बाद खाद्य सामग्री ग्राहकों को मिलेगी काउंटर से टोकन मिलेगा टोकन के बाद खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।तहसील कार्यालय आने वाले वादकारियों व अधिवक्ताओं को प्रेरणा कैंटीन खुलने से सुविधा मिलेगी ।कैंटीन में नाश्ता से संबंधित वस्तुओ के साथ भोजन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।इस अवसर पर तहसीलदार रामनगर सहित हरियाली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनीता देवी सचिव रेनू कोषाध्यक्ष मनोजकुमारी व सदस्य सोना कुमारी चंपादेवी निर्मलादेवी हरदेई सरिता देवी उपस्थित रहे।