Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नगर निकाय चुनाव सुगबुगाहट होते ही संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क आभियान किया तेज

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर) नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के चलते विभिन्न दलों के संभावित उम्मीदवारों ने अभी से जन संपर्क अभियान तेज कर दी है।नगर के चौराहे व बाजारों में जगह जगह होर्डिंग, बैनर पोस्टर सजने लगे हैं।आरक्षण होने के कयास लगने के कारण सामान्य वर्ग समेत ओबीसी एंव एससी वर्ग के संभावित उम्मीदवारों के मैदान में आ जाने से फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।भाजपा से नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु संभावित उम्मीदवारों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप चन्द्र गुप्त,देवानन्द गुप्ता,सुधीर श्रीवास्तव,अंकुर गुप्ता,रूपेश गुप्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से एजाज मलिक,अखलाक अहमद खां,नसीरूद्दीन उर्फ नसीर खां, रब्बू सिद्दीकी,मोहम्मद शरीफ उर्फ बीरे,मोहम्मद अबरार,डा०सल्लू राईनी, मामून खां एडवोकेट,शमशाद अली,नसीम अहमद,अब्दुल करीम एस आर समेत दर्जनो संभावित उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं।इसी क्रम में एआईएम आई एम पार्टी से डा० शाहिस्ता जबी भी दावेदारी कर रही हैं‌।हालाकि मुख्य रूप से दो ही दल भाजपा,सपा के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.