उप स्वास्थ्य केन्द्र में सास- बहू, बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
उप स्वास्थ केंद्र हुसैना बाद ग्रांट में सास- बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शोएब अहमद प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैड़ास बुर्जुग ने सुभारम्भ किया। जिसमें प्रिया रॉय सी०एच०ओ , राखी श्रीवास्तव ए०एन०एम
एवं आशा बहुओं, आंगनबाड़ियों ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उप स्वास्थ केंद्र पर एक वर्ष के दौरान चिह्नित नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन साधन के बारे में परामर्श दिया गया।साथ ही सी०एच०ओ० एवं ए०एन०एम द्वारा शगुन किट का वितरण किया गया।साथ ही परिवार नियोजन के उपलच्छ में एक वैलून खेल भी खिलवाया गया जिसमें जीतने वाली महिला को मुख्य अतिथि डॉ० शोएब अहमद प्रभारी चिकित्साधिकारी गैंडास बुजुर्ग एवं प्रधान प्रतिनिधि हुसैनाबाद असफाक अंसारी के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर मैराज़ अंसारी,दौलताबाद प्रधान रमेश वर्मा , अर्जुन श्रीवास्तव (वालेंटियर) एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे ।उपकेन्द्र में प्रति आशा अपने-अपने क्षेत्र से 3- 4 परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंचीं। इन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ए०एन०एम० एवं सी० एच० ओ० सास,बेटा-बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना बताया, जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार व विश्वास में बदलाव ला सकें।