Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जागरण व विसर्जन के साथ संपन्न हुई गणेश पूजा

1 min read

रिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल

बलरामपुर केसरी – टिकैतनगर,बाराबंकी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर नगर पंचायत टिकैतनगर व कस्बा इचौली में प्रतिवर्ष की भांति श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्तों के द्वारा सम्पन्न कराया गया जिसमें पूर्व वर्ष की भांति श्री गणेश जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा योग्य आचार्यो द्वारा की गई तत्पश्चात कस्बा इचौली में मुख्य अतिथि खाद्य रसद आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा ने दीप प्रवज्जलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया टिकैतनगर में गणेश पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अंकुर यज्ञसैनी के नेतृत्व में न्यू समृद्धि जागरण ग्रुप तो वहीं पास के ग्राम कस्बा इचौली में भुईहारे बाबा मंदिर में अध्यक्ष चंद्रभान सिंह के द्वारा शिवांश जागरण ग्रुप टिकैतनगर के द्वारा भव्य जगराते का आयोजन किया गया जिसमें टिकैतनगर में कोमल मिश्रा,अतुल शर्मा,तो कस्बा इचौली में एल्बम भजन सिंगर सचिन निगम,मुकेश दुबे,जान्हवी चंचल के साथ विष्णु शर्मा व सुधीर हिंदुस्तानी ने भजनों के माध्यम से गणेश जी महाराज के भजनों की बौछार करते हुए मंत्रमुग्ध किया लखनऊ के रजनीश अलबेला आर्ट ग्रुप की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही यह कार्यक्रम सुबह 4 बजे तक चलता रहा जिसके बाद 1 सितंबर को घाघरा नदी में श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा जिससे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.