Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लापरवाही का पर्दाफाश होने से तिलमिलाये डॉक्टरों ने पत्रकार के ऊपर लिखाया फर्जी मुकदमा

1 min read

गोंडा जनपद के सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर किया इसका विरोध,मुख्यमंत्री से की तीन सूत्रीय मांग

बलरामपुर केसरी करीम खान

गोंडा;एक तरफ जहाँ सूबे के मुखिया/मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हैं,वहीँ आये दिन पत्रकारों के ऊपर जुर्म किये जा रहे हैं।ऐसा ही मामला जनपद गोंडा मुजेहना ब्लॉक का है जहाँ पर सामुदायिक स्यास्थ्य केन्द्र की सच्चाई का पर्दाफाश करना मँहगा पड़ गया।पत्रकार के ऊपर षड्यन्त्र रचकर फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है।जिसके सापेक्ष मुजेहना ब्लॉक के सरयू सभागार में स्थानीय ब्लॉक और इटियाथोक सहित आसपास क्षेत्र के पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन प्रमुख प्रतिनिधित शेषराम बारी व थाना थानेपुर एसआई अमित कुमार यादव को सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 27-28 अगस्त 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में एक नवजात की किसी जानवर के नोचने से हुई मौत की खबर प्रकाशित करने के बदले पत्रकार उमानाथ तिवारी पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए। दूसरी मांग हुई कि पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषी पाए गए समस्त कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।अंतिम मांग हुई कि वर्तमान सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा पिछले 8 वर्ष व उनके पति डॉ विवेक मिश्रा विगत 11 वर्षों से यहां तैनात है। तत्काल प्रभाव से इन दोनों चिकित्सकों को यहां से अन्य कहीं तबादला किया जाए।मांगे पूरी न होने की दशा में सभी पत्रकार मिलकर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर मुजेहना और इटियाथोक सहित आसपास क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.