नागलीला मेले में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ मंचन
1 min readरिपोर्ट= शैलेन्द्र सिंह पटेल
सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी।कस्बा बदोसराय में सैकड़ों वर्षों से हो रहे ऐतिहासिक नाग लीला मेले में भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन से संबंधित बाल लीलाओं का गांव के बाल कलाकारों के द्वारा मंचन किया गया है।कस्बा बदोसराय में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागलीला मेले का आयोजन गांव के बाल कलाकारों के द्वारा किया गया जिसमें यमलार्जुन उद्धार अघासुर बकासुर वध चंद्रमा पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण का हठ माटी खान लीला के अतिरिक्त गोप बालको के साथ गौ चारण संबंधी दृश्यों का मंचन किया गया जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया उठाया।इस संबंध में मेला कमेटी के अध्यक्ष राम मनोरथ मौर्या ने बताया कि 10 सितंबर शनिवार को नाग लीला मेले में चाणूर मुष्टिक वध कंस वध का मंचन किया जाएगा।