देव लॉन में पंचायत सहायकों ने बैठक कर बनाया संगठन
1 min readरिपोर्ट=शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी रामनगर-आज देव लॉन रामनगर में पंचायत सहायकों की बैठक कर संगठन बनाया गया। ददौरा ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार ने संगठन के बारे में बताया कि संगठन बनाने से जो भी किसी को समस्या उत्पन्न होंगी उनका निराकरण बहुत जल्द हो जाएगा और आगे बताया कि सरकार की जो मंशा है उस पर हम लोग खरे उतरने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर उपाध्यक्ष साक्षी सिंह, कोषाध्यक्ष राजकमल यादव,मंत्री पूर्णिमा गुप्ता, संगठन मंत्री अरुण,महामंत्री काजल रावत,टेक्निकल मंत्री नगमा बानो,अंकित कुमार के साथ तमाम पंचायत सहायक मौजूद रहे।