साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार,चालक सहित सभी सवार घायल
1 min readसंदीप मद्धेशिया
महराजगंज। जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ियाताल मंदिर से पहले बृजलाल स्मारक महाविद्यालय गेट के सामने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार गड्ढे में जा गिरी और कार सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ियाताल मंदिर के निकट बृजलाल स्मारक महाविद्यालय गेट के सामने मेन रोड के दाहिने किनारे पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार गड्ढे में जा गिरी और कार सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए। ख़बर लिखें जाने तक लोगों की पहचान नहीं हो पायी थी। मारुति स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 56 एएन 8871 है सुबह करीब 10 बजे नौतनवा से चली और किसी कार्य हेतु महराजगंज जाने वाली थी लेकिन कॉलेज गेट के सामने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि कार में सवार चार व्यक्ति घायल हैं, सभी को इलाज के लिए भेज दिया गया है।