स्थाई लोक अदालत के माध्यम से आम जनता को बिना किसी न्यायालय शुल्क के मामलों पर त्वरित न्याय प्रदान किए जाने का लक्ष्य
1 min readरिपोर्ट – मोहम्मद अरशद
बलरामपुर।जिला जज /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर लल्लू सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित स्थाई लोक अदालत के कार्यों में उसके लाभ का आम जनमानस एवं बार के सदस्यों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु स्थाई लोक अदालत की सीमा में आने वाले मामलों जिसमें यात्रा से संबंधित मामले, डाक तार व दूरभाष से संबंधित मामले, प्रकाश विद्युत व जल, लोक स्वच्छता व सफाई, अस्पताल एवं औषधालय, बीमा व वाद से संबंधित मामले की विस्तृत जानकारी जनपद वासियों को दी जाए।उन्होंने कहा कि स्थाई लोक अदालत के माध्यम से आम जनता को बिना किसी न्यायालय शुल्क के जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों पर त्वरित न्याय प्रदान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।स्थाई लोक अदालत के कार्य एवं इसके लाभ की जानकारी जनपद वासियों को दी जाए।