आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
1 min readपरिजनों में मचा कोहराम,सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान शुक्रवार को दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दूदा के रमपुरा चौराहे की बताई जा रही है, जहाँ मृतक अनुसूचित जन जाति के एक व्यक्ति ने खेत में अपना डेरा बना रखा था। जिसकी क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान शुक्रवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति का नाम बच्चाराम बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।