हेवती में कुम्हार गरीबों के छप्पर पर चलाये गये बुलडोजर
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ महाराज गंज
पत्रकारों से हुई नोकझोंक के बाद बैरंग वापस लौटे तहसीलदार निचलौल
सिसवा। कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत हेवती में देर शाम को प्राथमिक विद्यालय व पोखरी की भूमि में कुछ लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार शाम को निचलौल तहसीलदार के नेतृत्व में टीम पहुंची थी लेकिन मौके पर अतिक्रमण हटाने के विरोध को देख कर टीम वापस लौट गयी मौके पर मिट्टी का बर्तन बनाने वाले गरीबों के छप्पर पर जबरन बगैर किसी नोटिस व सूचना के बुलडोजर चलाया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर पत्रकार अभिमन्यु चौरसिया खबर कवरेज करने पहुँचे तो तहसीलदार द्वारा कार्यवाही का सटीक जवाब न देते हुए मौके पर उपस्थित पत्रकारों के साथ अभद्रता किया गया जिसके तुरंत बाद हम सभी पत्रकार बंधु अपने अधिकारों की मांग करते हुए बगैर मामले को पारदर्शिता करते हुए कार्यवाही को रुकवाया इस प्रकार की तानाशाही रवैया सरकार की छवि को धूमिल करती है। निचलौल तहसीलदार कि हम सभी पत्रकार बंधु कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं गरीबों के हक एवं अधिकार के लिए हम सिर्फ कलम चलाना ही नहीं रोड पर उतरना भी जानते हैं गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार को हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।