Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पंडित दिनदयाल उपाध्याय के जयंती को धूमधाम से मनाया गया

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला (बलरामपुर)उतरौला विधानसभा के सभी 487 बूथों पर भाजपा द्वारा पथ प्रेरक, एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने पैतृक गांव इमलिया बनघुसरा के बूथ नंबर 139 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प समर्पित कर श्रध्दा सुमन अर्पित की। वहीं पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात भी कार्यकताओं के साथ सुना।विधायक राम प्रताप वर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना सरकार की वित्तीय समावेशन की योजना आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं तो वह पंडित जी के अंतोदय का ही उदाहरण है पंडित दीनदयाल के विचारों का ही प्रभाव है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना’ की शुरुआत की जो आज ग्रामीण भारत की एक नई क्रांति बन चुकी है, शायद इसीलिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी कहते थे कि अगर मेरे पास एक दो और दीनदयाल जी हो तो मैं हिंदुस्तान की राजनीति का चरित्र बदल सकता हूं, ऐसे महान विचार धाराओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी रखते थे।नगर पालिका परिषद पूर्व चेयरमैन अनूप गुप्ता ने गांधी नगर के बूथ नंबर 100 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाया।इस अवसर पर सीवी माथुर, अमरनाथ वर्मा, के के गुप्ता,हषित जायसवाल, देवानंद गुप्ता, रमेश जायसवाल, लालजी तिवारी, रोहित राज गुप्ता, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.