एसडीएम उतरौला के कार्य प्रणाली से नाराज वकीलों ने उनके खिलाफ आन्दोलन किया शुरू
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर)।उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा के कार्य प्रणाली से नाराज़ वकीलों ने उनके खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया है। इस प्रकरण पर नाराज वकीलों ने बुधवार को तहसील के सभी राजस्व न्यायालय पर कार्य बहिष्कार किया।एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा के कार्य प्रणाली से नाराज़ वकीलों का कहना है कि उनके पास प्रार्थना पत्र देने पर वह समुचित रूप से उसका निस्तारण नहीं करते हैं और उनके निस्तारण न किए जाने से पीड़ित को समय से न्याय नही मिल पाता है। उनके न्यायालय पर मुकदमों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है। तमाम मुकदमे में बहस सुनने पर नियत तिथि पर आदेश नहीं करते हैं। एसडीएम उतरौला की कार्य प्रणाली से नाराज़ वकीलों की बैठक अधिवक्ता संघ उतरौला भवन में बुधवार को महामंत्री गयासुद्दीन की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने सभी राजस्व न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए आन्दोलन की शुरुआत कर दी। बैठक में इजहारूल हसन, मुस्तफा हुसैन,विजय प्रकाश श्रीवास्तव,शिव शंकर वर्मा, बेनी प्रसाद तिवारी, मार्कण्डेय मिश्रा, धर्म राज यादव समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।