नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अच्छी लाइब्रेरी बनाए जाने का दिया निर्देश
नीति आयोग द्वारा दिए गए धनराशि से परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाने के कार्य का किया निरीक्षण, छात्रों से किताब पढ़ाकर जाना पढ़ाई का स्तर
बलरामपुर।नीति आयोग द्वारा दिए गए धनराशि से नगर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज, कम्पोजिट विद्यालय विशुनापुर, आदर्श कम्पोजिट विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाने के कार्य का जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से बातचीत की गई तथा किताब पढ़ाकर शिक्षा का स्तर जाना गया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में अच्छी लाइब्रेरी बनाए जाने, स्पोर्ट सामग्री का उपयोग सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्लेग्राउंड विकसित किया जाए। शौचालय, हैंड वॉश, वाटर कूलर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।मॉडल स्कूल के तहत निर्माणाधीन कक्ष का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने कक्ष का चित्रों के साथ रंगाई पुताई कराए जाने, स्मार्ट क्लास में प्लास्टिक बोर्ड से पढ़ाई कराए जाने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी को निर्माणाधीन कार्य का नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र उपस्थित रहे।