अचलपुर चौधरी रामलीला समिति को मिला 51000 का सहयोग राशि
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर
बलरामपुर- थाना सादुल्लाहनगर क्षेत्र के अचलपुर चौधरी ग्राम सभा मे वषों पुनानी राम लीला समिति है इस समिति मे राम लीला हर वर्ष होता है और ये राम लीला बहुत ही सुंदर एवं कुशल कलाकारों के द्वारा होता रहा है और ग्रामीणों के साथ महिलाएं, बच्चे, बूढे भी दूर-दूर गांवों से इस राम लीला को देखने आते हैं। ये रामलीला बहुत ही प्रचीन और काफी दूर तक लोग जानते हैं और कार्यक्रम को देखने आते हैं।इसी कार्यक्रम के और ग्राम सभा के लोग बहुत ही सहयोग राशि देते हैं और इसी सहयोग राशि से कार्यक्रम होता भी है। इसी ग्राम सभा अचलपुर चौधरी के निवासी संतराम मिश्रा जी भी है इन्होंने इस राम लीला समिति मे अभी तक का सबसे बडा सहयोग राशि देकर अपना एवं अपने ग्राम सभा का नाम रोशन किया है। और इसी प्रकार जय सम्मय माई नव युवक दुर्गा पूजा समिति मे भी 2551 रूपये का सहयोग राशि के साथ ग्राम सभा के आसपास भी जो भी दुर्गा पूजा समिति हैं उन्हें भी सहयोग राशि प्रदान किया है।