Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चला कर बकाए का भुगतान जमा कराया गया

1 min read

रिपोर्ट-ई रवि वर्मा
ब्यूरो

आजमगढ़। उपभोग की गई बिजली का शुल्क जमा कराने के लिए विभाग द्वारा सरकार के निर्देश पर तमाम सहूलियत दी गई लेकिन अभी भी विद्युत विभाग अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका है। इसके लिए प्रतिदिन विभागीय कार्रवाई चल रही है, जिसमें बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके विद्युत कनेक्शन को भंग करने के साथ ही बकाया वसूली के लिए तहसील प्रशासन के माध्यम से आरसी जारी कर बकाया वसूली का प्रयास चल रहा है। हालांकि इसमें अभी पूर्ण सफलता विभाग को नहीं मिल सकी है। बकाया वसूली के लिए फूलपुर तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में स्थानीय विद्युत उप केंद्र पर तैनात अवर अभियंता मनीष कुमार एवं निखिल शेखर सिंह द्वारा बताया गया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र के ऊदपुर एवं लोनियाडीह ग्राम पंचायत में 10 हजार से ऊपर का विद्युत बिल बकाया रखने वाले 35 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए गए। वहीं फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान 10 हजार रुपए से ऊपर का बकाया रखने वाले 25 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान का परिणाम रहा कि कार्रवाई से भयभीत उपभोक्ताओं द्वारा छह लाख रुपए का राजस्व विद्युत विभाग के खाते में जमा कराया गया। इस कार्यवाही में पंकज प्रजापति, संतोष पाल, देवी श्याम, इम्तेयाज, चंद्रशेखर, शैलेश, सुभाष,अंगद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.