गोण्डा जनपद के युवक का जरवल रोड में गड्ढे में मिला शव
1 min readबैग में मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
गोंडा। शुक्रवार को जिले के एक युवक का शव जरवल रोड बस स्टॉप तिराहा के बगल में स्थित गहरे गड्ढे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। वहीं युवक के शव के पास एक मिले लाल रंग के बैग की जेब से आधार कार्ड भी मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवल रोड थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बसस्टाप तिराहे के पास एक गहरा गड्ढा है, उक्त गड्ढे में करीब तीस वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव शुक्रवार को पड़ा दिखाई दिया। जिस पर आसपास के लोगों द्वारा गड्ढे में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त करा रही है। लोगों के द्वारा शव के पास पड़े बैग की जेब से एक आधार कार्ड मिलना बताया जाता है, जिसमें राजू सिंह पुत्र रामचंदर पता चांदपुर के०सी०पुर गोंडा लिखा है। जिससे स्थानीय पुलिस गोंडा जनपद के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर शव की शिनाख्त करने में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है और मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।