समाजसेवी बढ़ चढ़कर आये आगे बांटा राहत सामग्री
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों तक शासन प्रशासन द्वारा जहां राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कमर कसे हुए है वहीं समाज सेवियों ने भी उन तक राहत पैकेज पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।इसी क्रम में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिंह के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार मौर्य एंव अन्य ब्लाक कर्मियों द्वारा 4000 हजार लंच पैकेट तैयार कर बाढ़ प्रभावित गांव के पाली पाला,मटियरिया कर्मा,महुवाधनी,मोहन जोत केवटलिया गांव के बाढ़ पीड़ितो तक पहुंचाया है।जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।