मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जाकर महंत योगी मिथलेश नाथ एवं जिलाधिकारी ने वितरित की राहत सामग्री एवं बाढ़ प्रभावित परिवारों का लिया हाल-चाल
1 min readरिपोर्ट – रामपाल वर्मा
बलरामपुर।महंत देवीपाटन मंदिर योगी मिथलेश नाथ एवं जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा तहसील तुलसीपुर के विकासखंड पचपेड़वा के बाढ़ प्रभावित ग्राम मालदा, शकलदा भगवानपुर खादर, कूटीराम तलहा, नंद नगर, हज्जी डीह में मोटर बोट से जाकर पीड़ित परिवारों को पका हुआ भोजन, राहत सामग्री वितरित की गई एवं हालचाल लिया गया, उन्होंने कहा कि प्रशासन इस आपदा में उनके साथ खड़ा है सभी को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी । जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावितों पका हुआ भोजन, शुद्ध पेयजल, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।