गुजरात से मजदूरी कर घर वापस आ रहा युवक लापता
1 min readरिपोर्ट-दीपक वर्मा
रामनगर, बाराबांकी। गुजरात से मजदूरी कर घर वापस आ रहा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता। थाना रामनगर अन्तर्गत ग्राम गोदाम मजरे बड़नपुर निवासी युवक आनन्द कुमार पुत्र संजय कुमार मजदूरी करने गुजरात गया था 12 अक्टूबर को गुजरात से अपने घर आते समय संदिग्ध परिस्थितियों मे रास्ते से लापता हो गाया, और अपने घर नही पहुंचा । युवक के पिता संजय कुमार ने बताया कि बिहार प्रान्त के कुछ लड़के साथ मे थे। जिन्होंने फोन कर बताया कि आनन्द लखनऊ में उतर लिया था और उसका बैग ट्रेन में छूट गया था । जो उन युवक के पास है । वे लोग लखनऊ तक साथ थे । जब आनंद घर नही पहुंचा तो घर वाले परेशन हो । युवक के पिता ने थाना रामनगर में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।