सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। सड़क दुर्घटना में मंगलवार की सुबह तीन बच्चों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम चौरी के मजरा सूबेदार पुरवा निवासी रामसागर शुक्ल की थाने मे दी गई तहरीर पर कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। आरोप है कि गोंडा- लखनऊ मार्ग से होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। उसी बीच वाहन चालक लापरवाही पूर्वक काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए पहुंचा और सड़क के किनारे जा रहे बच्चों को टक्कर मार दिया। जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।