उतरौला कस्बे के मोहल्ला रफी नगर में जलभराव
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) शहर में घुसा बाढ़ का पानी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया की आशंका से लोग परेशान हैं।कस्बे के हाटन रोड,काली माता मंदिर,गुरू दयाल डीह,काशीराम कालोनी,बरदही बाजार ,टैक्सी स्टैंड के पीछे ,मोहल्ला आर्य नगर लोनियन डीह के अधिकांश स्थानों में एक पखवारे से बाढ़ का पानी भरा हुआ है।पानी सड़ने के कारण उसमें बदबू उठने लगी है मोहल्लों में पानी जमा होने से आज भी पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।कहीं कहीं लोग टिल्लू पंप लगाकर घर के सामने जमा पानी को बाहर निकाल रहे हैं हालात यह है कि जल भराव के चलते कई लोग घर छोड़कर अपने रिस्तेदारों के यहां शरण ले लिया है।दीपावली त्यौहार में बराबर से लोगों के घरों की साफ सफाई तक नहीं हो पा रही है।नगर वासियों नुरूल्ला खां,मोहम्मद शरीफ,रामानंद गुप्ता,श्रवण कुमार,वीरेंद्र गुप्ता,मोहन कुमार ,मोहम्मद शमीम आदि ने जलभराव वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की है।