Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में दिवाली मनाने घर जा रहे 15 मजदूरों की मौत,40 से ज्यादा घायल

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर)हैदराबाद से उतरौला आ रही वर्मा ट्रावेल्स बस मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में देर रात एक ट्राला से भिड़न्त में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाहनों की भीषण टक्कर हो जाने से बस में सवार लगभग 15 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज रीवा के पास‌ संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।यह हादसा एमपी-यूपी की सीमा को जोड़ने वाले नैशनल हाईवे पर हुआ है। ये सभी मजदूर दिवाली मनाने घर आ रहे थे। घटना की जानकारी लगने के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए लोगों को त्योंथर सिविल अस्पताल के साथ ही, रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि, हादसे में मरने वालों के परिवारजनों को 1 लाख रुपये और घायलों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दी जाएगी।यह पूरी घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दीपावली की खुशियां मनाने सिकंदराबाद से बस में सवार होकर यात्री अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इस बीच पहले, यात्री बस कटनी पहुंची। बस में लखनऊ के लिए कटनी से और सवारियों को भरा गया। इसके बाद बस सवारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस रीवा के सोहागी पहाड़ में पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। वह ट्रक गिट्टी से लोड था। टक्कर लगते ही बस पलट गई। इस दौरान बस के बोनट और आगे की सीट पर बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 70 से 80 यात्री सवार थे। दरअसल बस जैसे ही सोहागी पहाड़ के समीप पहुंची तभी बस के आगे जा रहे ट्रक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस दौरान अनियंत्रित होकर बस भी ट्रक के पीछे से भिड़ गई, और पलट गई। जिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत हुई थी, उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से लापता है। घटना के बाद से पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो मृतकों में सभी यात्री उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं। जिनके परिजनों को खबर करने के लिए अभी प्रशासनिक टीम उनकी तलाश कर रही है।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन भी घटना स्थल पहुंचे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। चौहान ने शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की, और बताया कि हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है, उनके पार्थिव शरीर अभी त्योथर में रखे हुए हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा, उन्हें ससम्मान प्रयागराज पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही जो व्यक्ति सुरक्षित हैं, या कम घायल हैं, उन्हें फर्स्ट एड दे कर रात को ही दो बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचाया गया है। ऐसे यात्री जो गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क किया जा रहा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.