थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हरैया/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया श्री अखिलेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में- शासन द्वारा मादक पदार्थ/ अबैध शराब की रोकाथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हरैया पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की खास की सूचना पर भिन्न -2 स्थानों पर दबिश देकर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 50 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 184/22, 185/22, 186/22, 187/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही कर , उपरोक्त अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया। ।