गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा 10 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
गैसड़ी/बलरामपुर ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के कुशल निर्देशन में ,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान थाना कोतवाली गैसड़ी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा 10 हजार रुपये का इनामिया वंछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया।आज दिनांक 03.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान मय हमराह, उप निरीक्षक संतोष कुमार हेड कास्टेबल केशव प्रसाद, हेड कास्टेबल द्वारा विनोद यादव द्वारा न्यायालय विशेष न्यायाधीश रेप एण्ड पाक्सो एक्ट द्वितीय बलरामपुर द्वारा जारी विशेष वाद संख्या 63/2018 मु0अ0सं0 65/18 अंतर्गत धारा 363/366/376डी भा0दं0सं0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर में वांछित शातिर अपराधी अनीश अली पुत्र सादिक निवासी अकबरपुर मश0 पूरे तिवारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को बन्दी बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर द्वारा वंछित अपराधी पर दिनांक 30.10.2022 को 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 03.11.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मटेहना चौराहे के पास से थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अनीश अली पुत्र सादिक निवासी अकबरपुर मश0 पूरे तिवारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा – उम्र करीब 21 वर्ष ,अभियुक्त उपरोक्त मु0अ0सं0 65/18 अंतर्गत धारा 363/366/376डी भा0दं0सं0 व 5/6 पाक्सो एक्ट में वाँछित है जिसमें न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था लेकिन अभियुक्त उपरोक्त हाजिर नही हुआ । मुकदमा उपरोक्त में जमानत कराने के उपरान्त करीब एक वर्ष से फरार चल रहा है । माननीय न्यायालय द्वारा अनीस अली उपरोक्त के विरुद्ध जारी 82 सीआरपीसी का तामीला दिनांक 15.07.2022 को किया गया था एवं 83 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही 11.09.2022 को किया जा चुका है।