Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

लोक निर्माण मंत्री ने विधानसभा वार विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

1 min read

रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा डीएम अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में विधानसभा वार विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी!
समीक्षा के दौरान मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जनपद में निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति, सड़कों का नवीनीकरण, पैच मरम्मत, गड्ढा मुक्ति आदि के बारे में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली! इसके साथ विधानसभा वार जन प्रतिनिधियों से पीडब्ल्यूडी के कार्य सम्बन्धी फीड बैक भी लिया! तदोपरांत मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं! कि 15 नवंबर 2022 तक जिले की सभी सड़कों की दशा हर हाल में सुधार ली जाए! विलम्ब होने पर जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी! अभियन्ता गण अपने कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें! गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर सम्बन्धित को बख़्शा नहीं जाएगा! उन्होंने कहा कि सड़कों के पैच मरम्मत हेतु 958 किमी के दिये गए लक्ष्य के अनुरूप दिन-रात कार्य करते हुए डेडलाइन के मुताबिक कार्य पूरे किए जाएं! इस मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति का भी जायजा लिया! उन्होंने बताया कि जिले में 40 लाख से कम लागत की कुल 90 सड़कें स्वीकृत की गयीं हैं! उन पर द्रुत गति से कार्य करते हुए ससमय निर्माण पूर्ण कराया जाए! और यह भी कहा कि जो भी ठेकेदार अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं! उन पर यथा आवश्यक पेनाल्टी अधिरोपित की जाए! इस दौरान उन्होंने जिले के सेतुओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली! और कहा कि जनपद के सभी सेतुओं की जांच की जाए! जर्जर सेतुओं को चिन्हित कर उनकी आवश्यकतानुसार मरम्मत कराई जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके! इस कार्य में विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी!
दौरान विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला, विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, विधायक मोहान ब्रजेश रावत, विधायक पुरवा अनिल सिंह, विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर, एमएलसी श्री रामचन्द्र प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर गोयल सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.