नाली विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत
1 min readरिपोर्ट-कृष्ण कुमार यादव
सैदनपुर, बाराबंकी। नाली विवाद में कहासुनी के बाद हुई धक्का-मुक्की के दौरान एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया है ।
मामला कोतवाली बदोसराय के स्थानीय कस्बे का है जहां के रहने वाले प्रथम पक्ष से शिवराज व दूसरे पक्ष से उमेश व मुकेश के बीच बृहस्पतिवार की भोर पहर नाली विवाद को लेकर आपसी कहासुनी हाथापाई हो रही थी इसी दौरान शिवराज 76 वर्ष की गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया परिजनों के मुताबिक विवाद के दौरान पिटाई व धक्का देकर गिराने से मौत का उन्होंने आरोप लगाया है । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मृतक के पुत्र रामनिवास की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है।