Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पूर्व मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए नगर व्यापार मंडल महामंत्री रूप चंद्र गुप्ता

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर

तुलसीपुर – स्थानीय निकाय व स्नातक विधान परिषद चुनावों में वैश्य,व्यापारी व भुर्जी समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पूर्व राज्य मंत्री नानक दीन भुर्जी ने ज़िले का दौरा किया।देवीपाटन मंदिर दर्शन के उपरांत नई बाज़ार में व्यापार मंडल महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता के प्रतिष्ठान पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।यहां पर लोगों से मुलाकात कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार गरीबों,मज़लूमों व समाज के पिछड़े लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाए लागू कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने को कृतसंकल्पित है प्रदेश में गुंडाराज,माफियाराज पूरी तरह से समाप्त हो गया है और आम जनमानस पूरी तरह से अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरी का अंदाज़ा इसी को लेकर लगाया जा सकता है कि विगत 6 वर्षों के शासन काल में एक भी दंगे नहीं हुए।योगी सरकार सभी के कल्याण व ज़ीरो टॉलरेंस नीति के लिए कटिबद्ध है।आने वाले निकाय चुनावों में सभी निकायों में भाजपा का परचम लहराएगा।इस अवसर पर रूप चन्द्र गुप्ता, आशीष अग्रहरि,रमेश चंद्र,प्रह्लाद,उमेश यादव,अजय,रितेश कुमार,हरि शंकर,साकिब,सोनू जायसवाल,ओंकार जायसवाल,अनूप कश्यप, आदि मौजूद रहे।ग्राम जैतापुर के जिला अध्यक्ष भूर्जी समाज महेश गुप्ता के यहां पूर्व मंत्री नानक दिन भुर्जी ने भोजन एवं जलपान कराया गया। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव. राजकुमार गुप्ता. मंसाराम. सहित तमाम ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।उक्त भ्रमण कार्यक्रम में रमेश चंद गुप्ता. राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय सचिव. देवीपाटन मंडल प्रभारी. भूर्जी समाज के साथ भ्रमण कार्यक्रम कराया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.