Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नीति आयोग द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, छात्रों से जाना शैक्षणिक स्तर

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

नोडल अधिकारी अपर सचिव ने ग्राम पंचायत बिशुनापुर में प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय का किया सत्यापन, ग्रामीणों से वार्ता कर योजनाओं के क्रियान्वयन की परखी हकीकत

बलरामपुर।जनपद में नीति आयोग द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार भुवनेश कुमार द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान नीति आयोग के सूचकांकों पर प्रगति के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने पर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं वाटर रिसोर्सेज, वित्तीय समावेशन, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विकास के लिए नीति आयोग द्वारा 42 सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी बढ़ाए जाने, गर्भवती महिलाओं को पोषण का लाभ दिए जाने, कक्षा 8 पास छात्रों को कक्षा 9वी में शत-प्रतिशत इनरोल कराए जाने, मुख्य फसलों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाए जाने, मुद्रा लोन में और प्रगति किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत विशुनापुर पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 02 के बच्चों से शैक्षणिक सवाल पूछे, सभी बच्चों ने सवालों का सही जवाब दिया। बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही थी। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान से ग्राम में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली गई, ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल रही है।इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत विशुनापुर में प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों के मिले शौचालय का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत पर की गई। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूल जाते हो कि नहीं, बच्चों ने बताया कि वह सभी स्कूल जाते हैं, इस पर नोडल अधिकारी द्वारा कक्षा-04 की बच्ची से अंग्रेजी वर्णमाला सुनाने को कहा गया, बच्ची द्वारा अंग्रेजी वर्णमाला सुना देने पर पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, प्रभागीय वनधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, अप्पर सीमा डॉ एके सिंघल व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.