डा अंबेडकर प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले को लेकर महिलाओं के ऊपर लाठी चार्ज
1 min readडॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले को लेकर महिलाओं को घसीटकर उनके ऊपर हुई लाठी चार्ज
शैलेन्द्र सिंह पटेल
अंबेडकरनगर। जनपद के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के वाजिदपुर में डा०अंबेडकर प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले को लेकर महिलाओं को घसीटकर उनके ऊपर हुए लाठी चार्ज करने के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देश पर प्रदेश सचिव मो०अनीस खां,जिलाध्यक्ष अमित वर्मा,विधानसभा चुनाव लड़ चुके अमित जायसवाल के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम रवाना हुई रास्ते में ही पट्टी चौराहे पर सीओ व कोतवाल जलालपुर ने अपने तमाम सहयोगी पुलिस एवं पीएससी कर्मियों के साथ चौराहे पर घेरा बनाकर रोकने का प्रयास किया उक्त घेरे को तोड़कर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल अंबेडकर मूर्ति के पास हुई महिलाओं के ऊपर लाठी चार्ज के घटनास्थल पर पहुंचकर सच्चाई को बारीकी से जांच की गई, इस मौके पर कई राउंड पुलिस से कहासुनी हुई। वहां से लौटने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठककर प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा,किसान कांग्रेस के संजय यादव,जयप्रकाश तिवारी, डा विजयशंकर तिवारी,शोएब खान,रामजी वर्मा,बृजेश सिंह,धर्मेंद्र भारती,बिट्टू यादव,पिंटू राजभर व अन्य लोग उपस्थित रहे।