Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात राजकुमार सरोज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.11.22 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 4.11.22 को बैरही पुल के पास से मोटर साईकिल प्लेटिना लूटी गयी थी, जिसकी तलास व वंछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली देहात पुलिस टीम क्षेत्र में मामूर थी कि मुखविर खास की सूचना प्राप्त हुइ कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल प्लेटिना व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ लूटेरे हर्रैया के रास्ते नेपाल लेजाकर बेंचने के लिये जाने वाले हैं। इस सूचना पर उ0नि0 ओमनारायण मिश्रा व उनकी टीम द्वारा कोडरी घाट पुल पर रात्रि करीब 2.30 बजे चेकिंग लगायी गयी जैसे ही 02 व्यक्ति कोडरी पुल की तरफ आते दिखायी दिये पुलिस द्वारा रोंकने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस को जान से मारने के नियत से 03 राउन्ड फायर किया गया जिसमें से एक गोली उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के बूलेट प्रूफ जैकेट में लगी पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुये,आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा भी 02 राउन्ड फायर किया गया । एक बदमाश को पकड़ लिया गया जिसका नाम करन पाण्डे उर्फ विनय पाण्डे नि0 रामपुर कोलवा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर बताया,गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा भागे हुये बदमाश का नाम रितिक तिवारी उर्फ अभिनव तिवारी बताया मौके पर लूटी गयी मोटर साइकिल प्लेटिना व घटना में प्रयुक्त प्लसर मोटरसाइकिल बरामद हुयी तथा दूसरे अभियुक्त अक्षत श्रीवास्तव को उसके घर नहरबालागंज से गिरफ्तार किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारकर्ता संयुक्त टीम को 10000 रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.