चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना उपकरण ले गए चोर
1 min readरिपोर्ट – सतेंद्र पटेल- संवाददाता
हैदर गढ़, बाराबंकी। विधानसभा हैदर गढ़ क्षेत्र के नरौली गांव में पंचायत भवन का ताला तोड़कर उपकरण उठा ले गए यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वही ग्राम प्रधान राजनारायण ने बताया कि पंचायत भवन में रखी बड़ी बैटरी इनवर्टर अन्य सामान उठा ले गए हैं वही ग्राम प्रधान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मुंह पर गमछा बांधकर ताला तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है।