दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ
1 min read( रिपोर्ट) ब्यूरो देवीपाटन मंडल-राहुल वर्मा
बहराइच। इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित 02 दिवसीय 31वीं जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा समारोह सत्र 2022-23 का शुभारम्भ किया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा ध्वजारोहण एवं खुले आकाश में कपोत एवं गुब्बारे छोड़ कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात परिषदीय विद्यालय अजीजपुर की चैम्पियन छात्रा महक मिश्रा को मुख्य अतिथि द्वारा मशाल सौंपी गयी। महक मिश्रा द्वारा मशाल के साथ क्रीड़ागन की परिक्रमा के पश्चात प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी।
जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर 100 दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर विधिवत रूप से खेलों का श्रीगणेश किया गया। प्राथमिक विद्यालय डीहा की छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश स्तुति प्रस्तुत की गयी जिसके लिए विधायक श्री सिंह द्वारा एक हजार रूपया प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा शीर्षाशन किया गया जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को नगद रूप से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक महसी श्री सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए वर्तमान सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों का परिणाम है कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे निर्भीक होकर विभिन्न मंचों पर खुल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि संसाधनो के क्षेत्र में भी हमारे परिषदीय बच्चें दूसरे प्राइवेट स्कूलों से पीछे न रहे। कहा कि प्रदेश सरकार पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल के अवसर भी उपलब्ध कराने के लिए दृढ संकल्पित है। क्योंकि एक स्वस्थ्य शरीर में ही बेहतर मस्तिष्क विकसित होता है। जिससे किसी भी खिलाड़ी बालक-बालिका के पास दूसरे अन्य बच्चों के मुकाबले शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि अनुशासन का ज्ञान प्राप्त करने के लिए खेल का मैदान सर्वाेत्तम पाठशाला है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि अनुशासन, शालीनता और साहचर्य का ज्ञान प्राप्त करने के लिए खेल का मैदान सर्वाेत्तम पाठशाला है। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आहवान किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल का भी अवसर प्रदान कर इन्हें स्वस्थ व दक्ष बनायें ताकि यही बच्चे जिला, मण्डल, प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। जिससे जनपद व प्रदेश का नाम रोशन हो। उन्होंने बच्चों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने का सुझाव देते हुए कहा कि अपने लिए बड़े-से-बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के कठिन से कठिन परिश्रम करें। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है तथा बच्चों के पोषण के लिए विद्यालयों में औषधीएं व पोषण युक्त पौधे भी लगाये गये है। कार्यक्रम के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन उच्च प्राथमिक बालक व बालिका संवर्ग के लिए 100, 200, 400, 600 व 400 गुणा 100 मी. रिले दौड़़, खो-खो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, चक्र क्षेपण, गोला क्षेपण व बैडमिन्टन खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के अखण्ड प्रताप सिंह, जिला प्रचारक दीनानाथ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकाएं, खेल प्रेमी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।