सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
औरैया। जनपद की पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन मे यातायात माह नवम्बर के क्रम मे यातायात प्रभारी के0के0 मिश्र मय यातायात टीम द्वारा दिबियापुर मंडी में किसानों व व्यापारियों को ट्रैक्टर ट्राली में टेप रिफ्लेक्टर लगाने व मोटरसाइकिल को चलाने से पहले हेलमेट का प्रयोग के बारे में समझाया गया। इस मौके पर टीएसआई श्री दिनेश भदौरिया वह हेड कांस्टेबल होशियार सिंह व हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार एवं आरक्षी आशीष सचान मौजूद रहे।