दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर की गई बैठक
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार 1 दिसंबर को होने वाले तहसील स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय जाफराबाद में खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार द्वारा तहसील के चारों ब्लॉक के समेकित शिक्षकों के साथ बैठक की गई। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर को उतरौला के कम्पोजिट विद्यालय जाफराबाद में किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच, ट्राई साइकिल रेस, रस्साकसी व फुटबाल प्रतियोगिता के साथ विभिन्न विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, जीव संरक्षण, स्वच्छ स्कूल सुंदर स्कूल व वृक्ष बचाओ, गायन प्रतियोगिता लोकगीत, भजन व देशगीत, नृत्य एवं वादन प्रतियोगिता, छूकर पहचानों में प्रतिभागियों ने प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता से पूर्व सभी दिव्यांग शिक्षक तैयारी पूरी कर ले।