कर्नलगंज बस स्टॉप पर बसों में बैठने के लिए होती है मारामारी
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
महिलाओं एवं बच्चों के साथ यात्री दिखे परेशान
कर्नलगंज, गोंडा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा यात्रियों के आवागमन हेतु भले ही पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था की गई हो, लेकिन जनसंख्या का आलम यह है कि बसों में बैठने के लिए अक्सर मारामारी होती देखी जाती है। कुछ इसी तरह का नजारा सोमवार को कर्नलगंज बस स्टॉप पर देखने को मिला जब यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों में बैठने के लिए मारामारी करते दिखे। यह वाक्या अक्सर तब देखा जाता है जब रोड पर लगी प्राइवेट बसें सहालग में बुकिंग में चली जाती हैं और केवल सरकारी बसों के द्वारा लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचना होता है। सोमवार को दोपहर बाद कर्नलगंज बस स्टॉप पर सैकड़ों यात्री बस में बैठने के लिए हलकान दिखे,जबकि रोडवेज के बसें आती जाती रहीं लेकिन यात्रियों से खचाखच भरी होने के नाते उसमें बैठना मुश्किल हो रहा था। ऐसी स्थिति में लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।