Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला (बलरामपुर)।मंगलवार को मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ हुआ। प्रबंधक पूर्व विधायक अनवर महमूद खान, प्रधानाचार्य अबुल हासिम खान, एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जे पी पांडे, एवं चंदन पांडे ने स्काउट ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुरूआत की। शिविर में शामिल सभी स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट कर मुख्य विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी।प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने शिविर में आए हुए सभी अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर स्काउट की परंपरा को निभाया। प्रधानाचार्य ने बताया यह स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर 6 से 8 दिसंबर तक चलेगा। प्रबंधक पूर्व विधायक अनवर महमूद खान ने कहा कि स्काउट और गाइड मन क्रम वचन से शुद्ध होते हैं। वह सेवाभावी परोपकारी और हृदय से भलाई के कार्य करने वाले कहे जाते हैं। यही स्काउट और गाइड देश भक्ति में प्रेरित होकर अपने कर्तव्य को निभाते हैं। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन बालिका विद्यालय बलरामपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, एम डी के बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, भगवती आदर्श विद्यालय की छात्राओं द्वारा झूमर गीत, एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज की छात्रा ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा अनेक स्कूल व कॉलेजों के स्काउट एवं गाइड ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कं प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन स्काउट और गाइड को आंदोलन का ज्ञान, नियम प्रतिज्ञा-सिद्धांत, स्काउट चिन्ह बनाना, बायां हाथ मिलाना, ध्वज शिष्टाचार, वर्दी भलाई के कार्य आदि विषयों पर स्काउट और गाइड को ज्ञान कराया। लगभग 72 विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स ने शिविर में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन के पी यादव व अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने किया।
कॉलेज अध्यक्ष अख्तर महमूद खान, स्काउट टीचर मोहिउद्दीन अहमद सिद्दीकी, असलम शेर खान, अंसार अहमद खान, रैली संचालक सिराजुल हक, अवनीश शुक्ल, जिला स्काउट मास्टर महमूदुलहक, जिला गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, डीओसी साधना पांडे, रेखा देवी, शिक्षक अफजाल मलिक, शाहनवाज खान, सलमान खान, बीएन सिंह समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.