मरकामऊ की सफाई व्यवस्था ध्वस्त जलभराव की समस्या
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। एक ओर योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने के लिए तमाम प्रयासरत दिखाई दे रही है वही मरकामऊ के संपर्क मार्ग पर जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं
रामनगर बदोसराय मार्ग पर स्थित मरकामऊ संपर्क मार्ग के समीप पानी की टंकी के पाइप लीकेज के चलते जलभराव की स्थिति प्रत्येक क्षण बनी रहती है जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मजे की बात तो यह है कि सिरौलीगौसपुर में तहसील दिवस के दौरान तमाम अधिकारी व कर्मचारी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं परंतु किसी भी अधिकारी का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जा रहा है जबकि जलभराव से चंद कदमो की दूरी पर बैंक ऑफ इंडिया भी पड़ती है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं को बैंक आना जाना पड़ता है फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसी प्रकार से इस ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती नहीं होने के चलते गांव के अंदर की भी नालियां चोक हो चुकी हैं। जिसके कारण नालियों का गंदा पानी व कचरा मार्गों पर संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की टीम भेज कर सफाई कराई जाएगी।