नगर पालिका परिषद उतरौला ने खोला रैन बसेरा
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) बढ़ती ठंड व बढ़ रहे कोहरे को देखते हुए नगर पालिका परिषद उतरौला ने बस स्टेशन के बगल एक सप्ताह पूर्व निराश्रितों व गरीबों के रहने के लिए रैन बसेरा खोला है लेकिन एक सप्ताह बीतने पर नगर में एक भी निराश्रित व गरीब व्यक्ति इस रैन बसेरा में रहने के लिए नहीं आया।प्रशासन के आदेश पर आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला ने बस स्टेशन के बगल बंद पड़े फल व सब्जी मंडी उतरौला के दो कमरों को खोलवाकर उसमें रैन बसेरा खोल दिया है। इस रैन बसेरा में निराश्रित व गरीब व्यक्तियों को ठंड व घने कोहरे से बचाव के लिए आवास का इंतजाम कर दिया। इस रैन बसेरा में बीस बेड,रजाई गद्दा व खाने पीने का इंतजाम नगर पालिका परिषद उतरौला ने कर रखी है। निराश्रितों व गरीबों की देखभाल के लिए नगर पालिका परिषद उतरौला के तीन कर्मचारी तैनात हैं। नगर पालिका परिषद उतरौला की मंशा है कि बस स्टेशन अथवा नगर में रात के समय किसी निराश्रित अथवा गरीब की ठंड अथवा घने कोहरे से बचाव हो सके और इससे उनकी मौत न हो सके। नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा निराश्रित व गरीबों के बचाव के लिए किए गए प्रभावी उपाय के एक सप्ताह बीतने पर एक भी निराश्रित अथवा गरीब पीड़ित व्यक्ति इस रैन बसेरा में रहने के लिए नहीं आया। नगर पालिका परिषद उतरौला के वरिष्ठ लिपिक नीरज गुप्ता ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप निराश्रितों अथवा गरीबों को ठंड व कोहरे से बचाव के लिए रैन बसेरा खोल कर उस पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इस रैन बसेरा में सभी इंतजाम कर दिए गए हैं। इस रैन बसेरा में आने वाले लोगों को आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी।