घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटने के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)।घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटने के आरोप में चार लोगों पर गम्भीर मुकदमा दर्ज
स्थानीय कस्बे में थाना परिसर के बिल्कुल पास बरईडीह मोहल्ले के निवासी रामप्रताप उर्फ भकोली ने तहरीर के जरिए आरोप लगाया है कि विगत 11/12/12/2022की रात लगभग ढ़ाई बजे पड़ोसी आलोक पुत्र रामनिवास चोरी की नियत से घर में घुसकर कमरों को खोलने की कोशिश करने लगा मगर कमरों में ताला लगा हुआ था इसलिए चाभी तकिए के नीचे ढूंढने लगा और रामप्रताप की पत्नी इंद्रावती के ब्लाउज में हाथ डाल दिया तभी उसकी नींद खुल गई इंद्रा वती ने आवाज देकर राम प्रताप को जगाया दोनों ने मिलकर आलोक को पकड़कर घर के बाहर लाकर शोर मचाया शोर शराबा सुनकर आलोक के पिता राम निवास,माता सुमन व भाई रिंकू मौके पर पहुंच गए उक्त चारों ने रामप्रताप उर्फ भकोली और उसकी पत्नी को लाठी डंडे से मार पीट कर अधमरा कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।घटना के संबंध में सादुल्लाह नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि राम प्रताप के तहरीर पर राम नेवास, सुमन, आलोक, रिंकू के विरूद्ध धारा 323,504,506,452 का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है ।