बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
1 min readरिपोर्ट – सुहेल खान
बलरामपुर। आज दिनांक 14 दिसंबर को जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में किया गया जिसमें महिलाओ के विरुद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय पर महिलाओ व बेटियो से जुड़े पहलुओं जैसे – महिला हिंसा की रोकथाम ,सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड 19 ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य ,वन स्टॉप सेंटर की उपयोगिता, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना उक्त कार्यक्रम में बेटियो व महिलाओ से जुड़ी समस्याएं उनके अधिकारों एवं वर्तमान समय में बेटियों व महिलाओ को किस प्रकार महिला हेल्पलाइन नंबर,पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वीमेन पवार लाइन 1090,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098,साइबर हेल्पलाइन 1930,महिला हेल्पलाइन 181,cm हेल्पलाइन 1076 एवं विभागीय योजनाओ का लाभ ले कर स्वयं आत्मनिर्भर बन सकती है आदि विषयों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, जिला समन्वयक दीपिका तिवारी, स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत ओझा ,प्रिंसिपल कविता उपाध्याय, व स्टाफ टीचर्स दीक्षा श्रीवास्तव, दीपा मिश्रा, श्वेता पांडे, किरण शुक्ला, निधि वर्मा, श्रुति शुक्ला, जूली सिंह ,दीपिका सिंह ,कंचन सिंह, शशि मिश्रा, रिया शुक्ला बालक और बालिकाएं आदि उपस्थित रहीं।